Trending

घर में होने वाली धन की कमी को हमेशा के लिए दूर कर देंगे यह उपाय,शास्त्रों में है इनका बेहद महत्व,जानिए यहां

Rate this post

घर में कई बार परेशानी आने लगती है और इन परेशानियों को कैसे दूर किया जाए इस बात का हमें अंदाजा नहीं होता है. ऐसे में हम सोचते हैं कि क्या उपाय किया जाए कि हमारे घर की परेशानियां दूर हो जाए. तो आज हम आपको कुछ ऐसे वास्तु टिप्स बताने वाले हैं जो आपके घर की परेशानियों को हमेशा के लिए दूर कर देगी. आइए जानते हैं क्या

शनिदेव की कृपा पाने और साढ़ेसाती या ढैय्या के दौरान संकट से मुक्ति के लिए घर के पश्चिम दिशा में शनि यंत्र की विधिपूर्वक स्थापना करनी चाहिए। इससे आपके जीवन में आने वाली समस्याओं का अंत होगा। हर दिन सुबह मुख्य द्वार पर एक लोटा जल जरूर डालना चाहिए इससे सकारात्मक उर्जा का संचार होता है।

घर में होती है उन्नति

अगर आप घर के दक्षिण पश्चिम भाग को ऊंचा रखेंगे तो यह शुभ रहता है। घर में उन्नति और शांति का वास होता है। मकान के दक्षिण पश्चिम भाग में टीला या चट्टान हो तो यह बड़ा ही लाभदायी होता है।

शुभता की होती है प्राप्ति

पूर्व दिशा के घर में सूर्य यंत्र की स्थापना करें। पूर्वमुखी घर में मुख्य द्वारा के बाहर ऊपर की ओर सूर्य का चित्र या प्रतिमा लगाएं। इससे घर में सकारात्मक उर्जा का संचार होता है और नकारात्मक उर्जा के प्रवाह में कमी आती है। नौकरी और कारोबार के मामले में यह शुभ फलदायी होता है।

इस स्थान पर ना फैलाएं गंदगी

घर के मध्य भाग को हमेशा खाली रखें। अत्यधिक सामान को जब हम इस भाग में रखते हैं तो घर में प्रवेश करने वाली सकारात्मक ऊर्जा बाधित होती है। अगर यहां सामान रखना ही हो तो कम रखें और यहां गंदगी ना होने दें।

होती है धन की वृद्धि
पूरे घर में एक मुख्य दर्पण होना चाहिए, जिसे आप पूर्वी और उत्तरी दीवारों पर लगाएं। घर के मुख्य द्वार पर कभी भी कांच नहीं लगाएं। उत्तर दिशा में दर्पण लगाने से आय और धन में वृद्धि होती है।

घर में आती है सकारात्मक ऊर्जा
घर के मुख्य द्वार पर काले घोड़े की नाल लगाना शुभ माना गया है। नाल का मुख नीचे की तरफ होना चाहिए। मान्यता है कि इससे बुरी नजर से बचाव होता है और घर में रहने वाले लोगों की तरक्की होती है।

इस स्थान पर ना हो बाथरूम

वास्तु विज्ञान के अनुसार बाथरूम और कीचन एक दूसरे से सटा हुआ नहीं होना चाहिए। इनका एक दूसरे से सटा हुआ होने पर घर के लोग अधिक बीमार होते हैं। धन का प्रवाह भी अधिक होता है यानी खर्च बढ़ता है। बाथरुम के नकारात्मक उर्जा को दूर करने के लिए कांच के एक कटोरे में समुद्री नमक भरकर रखना चाहिए।

Also Read:Breaking news प्रेमिका ने प्रेमी को घर बुलाया… परिवारवालों ने कर दी गला घोंट के हत्या, नहर किनारे मिली लाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button