ग्राम परमंडल में आयोजित भागवत कथा पुराण में राजा परीक्षित तक्षक नाग की कथा के दौरान निकला सांप।
ग्राम परमंडल में आयोजित भागवत कथा पुराण में राजा परीक्षित तक्षक नाग की कथा के दौरान निकला सांप।
वीडियो देखने के लिए ऊपर क्लिक करें।
खबर मुलताई से। मुलताई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परमंडल में चल रही सात दिवसीय संगितमय भागवत कथा के अवसर पर आज दिन शनिवार को राजा परीक्षित तक्षक नाग की कथा कथावाचक प्रवीण जोशी जी द्वारा सुनाई जा रही थी तभी अचानक कथा स्थल पर एक सांप निकल आया, जिसे देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि लोगों ने कथा के दौरान सांप निकलने पर आश्चर्य एवं खुशी जताते हुए कहा कि स्वयं भोलेनाथ के नाग देवता कथा सुनने कथा स्थल पर पहुंचे हैं। वही सांप निकलने की सूचना तत्काल सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा को दी गई जिसके बाद वे तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने साफ का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे पर्यावरण में छोड़ दिया। वही कथा वाचक प्रवीण जोशी जी द्वारा सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा को इस प्रकार के खतरनाक काम करने पर उनकी प्रशंसा की गई एवं उन्होंने बताया कि जीव-जंतु का धरती पर होना आवश्यक है, क्योंकि इनसे ही पर्यावरण संतुलित बना रहता है। वहीं उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में सांप आस्था का प्रतीक है और सांप की पूजा की जाती है, आज राजा परीक्षित तक्षक नाग की कथा के अवसर पर भगवान भोलेनाथ ने स्वयं नाग देवता को कथा सुनने कथा स्थल पर भेजा है जो कि हमारे लिए आशीर्वाद स्वरुप है। सर्पमित्र ने बताया कि यह ग्रीन कीलबैक सांप है जो हरे रंग का होता है जो बिना जहर वाला होता है।
🎥 हमारे यूट्यूब चैनल Youtube channel को सब्सक्राइब Subscribe करें ⬇️
https://youtube.com/channel/UCch1MaGcQl5PrYbydtT-xQg
♻️ व्हाट्सएप ग्रुप Whatsapp Group से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ⬇️
https://chat.whatsapp.com/GQUcttTzrCyLOGenarAvE3
Contact for more details 8982291148