ग्राम पंचायत खामखेड़ा में तीन जगह किया गया ध्वजारोहण कार्यक्रम।
ग्राम पंचायत खामखेड़ा में तीन जगह किया गया ध्वजारोहण कार्यक्रम।
जुन्नारदेव से चेतन मिश्रा की रिपोर्ट
हिरदागढ़ / आज ग्राम पंचायत खामखेड़ा रैय्यत में ध्वजारोहण का कार्यक्रम प्राथमिक शाला खामखेड़ा शिक्षक सलीम खान के द्वारा विद्यालय के प्रांगण में किया गया। सर्वप्रथम शाला के बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई तत्पश्चात साला के प्रांगण में उपस्थित होकर ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न किया गया। फिर सभी बच्चों एवं ग्राम वासियों के द्वारा ग्राम पंचायत भवन में उपस्थित होकर ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न किया गया ध्वजारोहण का कार्य नवनिर्वाचित सरपंच पुलकराम आहके के द्वारा किया गया। तत्पश्चात आंगनवाड़ी भवन खामखेड़ा में ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न किया गया एवं राष्ट्रगान गाया गया तत्पश्चात बूंदी वितरण किया गया। कार्यक्रम में सरपंच पुलकराम आहके, सचिव मुंशीलाल उइके, सहायक सचिव जियनलाल मरकाम, उपसरपंच बिस्तुलाल वाडिवा, शिक्षक सलीम खान, राकेश आम्रवंशी,मनीष आरसे, दीपक यदुवंशी, शिक्षक परमार सर, दिनेश आम्रवंशी, आंगनवाड़ी मेडम एवं आशा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
🎥 हमारे यूट्यूब चैनल Youtube channel को सब्सक्राइब Subscribe करें ⬇️
https://youtube.com/channel/UCch1MaGcQl5PrYbydtT-xQg
♻️ व्हाट्सएप ग्रुप Whatsapp Group से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ⬇️
https://chat.whatsapp.com/GQUcttTzrCyLOGenarAvE3
Contact for more details 8982291148