ग्राम जौलखेडा में विकास यात्रा का आगमन हुआ।
ग्राम जौलखेडा में विकास यात्रा का आगमन हुआ।
Subscribe करें हमारे यूट्यूब चैनल हमदर्द न्यूज़ को।
विकास यात्रा में मुख्य अतिथि माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार जी। जनपद अध्यक्ष नानी पिरथी लाल एवं ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भाजपा राजेश हिन्गवे जनपद सदस्य दिनेश कसारे। चिंटू खन्ना जी ।नरेंद्र गोस्वामी जी। श्याम कुमार त्रिवेदी जी। एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।इसी के साथ इस कार्यक्रम में सहायक कलेक्टर साहब ।एसडीओ मरकाम जी। जनपद सीईओ मनीष सेंडे जी ।इंजीनियर राजेंद्र चौकीकर जी। एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। यात्रा के दौरान माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जीके विकास कार्यों के बारे में बताया कि यह अभियान विकास यात्रा के रूप में इसलिए चलाया जा रहा है कि गांव के अंतिम छोर तक मोदी जी एवं शिवराज सिंह जी की योजनाओं का लाभ हर वह जरूरतमंद व्यक्ति को मिल रहा है कि नहीं इसलिए यह यात्रा के माध्यम से कोई अगर जरूरतमंद व्यक्ति योजनाओं से वंचित है तो उसे लाभ दिया जाएगा इसी कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार जी राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त इन्होंने ग्रामीणों को देश में चल रही प्रदेश में चल रही योजनाओं के बारे में बताया और जो व्यक्ति अगर इन योजनाओं से वंचित है उन्हें लाभ दिलाने के लिए अधिकारियों को कहा ताकि हर व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल सके इसके बाद ग्राम पंचायत जौलखेडा में कचरा संग्रहण वाहन क्रय किया उसका उद्घाटन किया और स्कूल परिसर में बाउंड्री वॉल का लोकार्पण किया इसी के साथ ग्राम में ग्रे वाटर पाइप लाइन का लोकार्पण किया।
इसी कार्यक्रम के साथ ग्राम गौरव दिवस भी मनाया गया जिसमें ग्राम में ग्राम को उच्च स्तर पर ले जाने वाले व्यक्तियों का सम्मान किया माननीय राजा पवार जिला पंचायत अध्यक्ष इन्होंने छोटे से गांव से पहुंचकर जिला पंचायत अध्यक्ष का पद हासिल किया एवं राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त किया जोकि गांव को गौरवन्वीत किया समस्त ग्राम वासियों ने उनका भव्य स्वागत किया और आशीर्वाद दिया।
ग्राम के स्व सहायता समूह कुमकुम समूह को ग्राम नल जल मासिक वसूली में उत्कृष्ट कार्य के लिए ग्राम पंचायत द्वारा सम्मानित किया इसी के साथ शिव शक्ति युवा मंडल के अध्यक्ष श्याम कुमार त्रिवेदी एवं सभी सदस्यों को गांव में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की नेम प्लेट प्रत्येक घर में लगाने एवं रक्तदान शिविर सतत 12 वर्षों से आयोजित करने के लिए एवं बुजुर्गों को शीत ऋतु में गर्म कंबल वितरण करने के लिए ऐसे ही मंडल के सराहनीय कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया गया
ग्राम गौरव दिवस पर ग्राम के बुजुर्गों को सम्मानित पर सभी को श्रीफल और साल देकर सम्मानित किया गया
🎥 हमारे यूट्यूब चैनल Youtube channel को सब्सक्राइब Subscribe करें ⬇️
https://youtube.com/channel/UCch1MaGcQl5PrYbydtT-xQg
♻️ व्हाट्सएप ग्रुप Whatsapp Group से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ⬇️
https://chat.whatsapp.com/GQUcttTzrCyLOGenarAvE3
Contact for more details 8982291148