गौनापुर के जंगल से लगी भीषण आग, चरुड के खेतों तक पहुंची।
गौनापुर के जंगल से लगी भीषण आग, चरुड के खेतों तक पहुंची।
तिवरखड़े से सुधाकर हुरमाड़े की के साथ अनिल चडोकर की रिपोर्ट।
ब्लॉक प्रभात पट्टन के अंतर्गत आने वाले गोनापुर के जंगल में भीषण आग लग गई जो तेज गति से जंगल से होते हुए चरुड के खेतों तक पहुँच गई। आग पर काबू पाना ना मुमकिन सा हो गया था, हवा की तेज़ गति के कारण आग और भी तेजी से बढ़ रही थी। देखते ही देखते 300 से 400 एकड़ के आग फैल गई। जिससे ग्रामीण घबरा गए। गाँव में आग पहुँचने में कुच्छ ही मिनटों का समय था लेकिन गांव के कुच्छ लोगो ने कोशिश की और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुच गई। जिसमें जय प्रकास लिहिदे ने बताया कि 3 दिन से लगातार आग बुझाई जा रही है। आज भी उन्हें सुचना मिलने पर टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे, आग पर काबू करने गाँव के लोग भी शामिल थे कमलेश खाण्डवे, प्रवीण वागद्रे, सुनील गायकवाड़, नांमदेव राव जी गायकवाड़,भाऊराव उघड़े,तुकाराम गायकवाड़, गोपू खड्वे ,विनोद चवारे शैलेश गायकवाड़ द्वारा फायर ब्रिगेड को कॉल कर बुलाया गया और ग्राम तिवरखेड़ से घर जाते समय आग दिखी तो सुधाकर हुरमाड़े और साथी अनिल चडोकर दोनों भी आग बुझाने में सहयोग में लगे रहे।
🎥 हमारे यूट्यूब चैनल Youtube channel को सब्सक्राइब Subscribe करें ⬇️
https://youtube.com/channel/UCch1MaGcQl5PrYbydtT-xQg
♻️ व्हाट्सएप ग्रुप Whatsapp Group से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ⬇️
https://chat.whatsapp.com/GQUcttTzrCyLOGenarAvE3
Contact for more details 8982291148