खेत में मिले 8 मार्च से लापता बच्ची के शव के टुकड़े, कुत्ते नोच रहे थे
खेत में मिले 8 मार्च से लापता बच्ची के शव के टुकड़े, कुत्ते नोच रहे थे
बरात में युवक के कड़े से लगी थी चोट, विवाद बढ़ा तो धारदार हथियारों से कर दी उसकी हत्या
रीवा में 10 वर्षीय बच्ची के शरीर के टुकड़े खेत में मिले हैं। बच्ची 8 मार्च से लापता थी। पुलिस जांच कर रही है।
मध्यप्रदेश के रीवा जिले के एक खेत में बच्ची के शरीर के अंग मिलने से सनसनी फैल गई। बच्ची के अंगों को कुत्ते नोच रहे थे। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जांच में पता चला है कि बच्ची 8 मार्च को लापता हो गई थी। पुलिस छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार मामला रीवा जिले के बैकुंठपुरी थाना इलाके में आने वाले पथरी गांव का है। सूचना पर पहुंची बैकुंठपुर पुलिस ने जानकारी दी कि 10 वर्षीय बच्ची आठ मार्च की शाम को लापता हुई थी। जिसकी गुमशुदगी दर्ज की गई थी। पुलिस को ग्रामीणों से सूचना मिली कि गांव के ही एक खेत में किसी बच्ची के शरीर के टुकड़े मिले हैं, जिन्हें कुत्ते नोच रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग के सिर-पैर जब्त किए। पूछताछ और जांच में पता चला कि ये टुकड़े उसी बच्ची के हैं, जो गुमशुदा थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है
🎥 हमारे यूट्यूब चैनल Youtube channel को सब्सक्राइब Subscribe करें ⬇️
https://youtube.com/channel/UCch1MaGcQl5PrYbydtT-xQg
♻️ व्हाट्सएप ग्रुप Whatsapp Group से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ⬇️
https://chat.whatsapp.com/GQUcttTzrCyLOGenarAvE3
Contact for more details 8982291148