खरसाली में झूलते बिजली के तारों से टकराकर भूसे की ट्राली में लगी आग। ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान।
खरसाली में झूलते बिजली के तारों से टकराकर भूसे की ट्राली में लगी आग। ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान।
मुलताई सिटी रिपोर्टर अविनाश तायवाड़े की रिपोर्ट
Multai News. ग्राम खरसाली में झूलते विद्युत तारों से टकराकर एक भूसे भरी ट्राली में आग लग गई।वही चालक ने ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने के बाद भूसा धूं धूं कर जलने लगा तथा ग्रामीणों ने तत्काल पानी का टैंकर लाकर आग बुझाई, लेकिन तब तक आग से भूसा खाक हो चुका था । भूसा ले जा रहे संतु लाल ने बताया कि वह बिछुआ से कूटखेड़ी अपनी बहन के यहां भूसा ले जा रहे थे। इसी दौरान खरसाली के पास झूलते तारों से ट्राली में लगाई बल्लियां टकरा गई, जिससे तेज आवाज के साथ शॉर्ट सर्किट हुआ और भूसे में आग लग गई। ग्रामीणों ने बताया विद्युत विभाग की लापरवाही से बिजली के तार नीचे की ओर झूल रहे हैं, जो सड़क से कुछ ही ऊपर है। ऐसे में कई बार ट्राली में भूसा कड़बा तथा गेहूं जलने की घटनाएं हो चुकी है। लगातार हो रही दुर्घटनाओं से विद्युत विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में रोष व्याप्त है वही विद्युत तारों को ऊंचा करने की मांग की जा रही है।
🎥 हमारे यूट्यूब चैनल Youtube channel को सब्सक्राइब Subscribe करें ⬇️
https://youtube.com/channel/UCch1MaGcQl5PrYbydtT-xQg
♻️ व्हाट्सएप ग्रुप Whatsapp Group से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ⬇️
https://chat.whatsapp.com/GQUcttTzrCyLOGenarAvE3
Contact for more details 8982291148