किसानों के लिए राहत खाद के नए दाम जारी , जानिए किस भाव पर मिलेगा urea DAP एवं npk खाद
Khad ka naya rate :
डीएपी और यूरिया खाद के दामों में बढ़ोतरी?
किसानों को जैसे ही खाद की आवश्यकता होती है तो उस समय खाद की मांग सबसे ज्यादा बढ़ जाती है और ऐसे में व्यापारी खाद की कीमतों को सबसे ज्यादा बढ़ा देते हैं, क्योंकि मार्केट में जब खाद की कमी पूरी नहीं होती है तो जिनके पास भी खाद का स्टॉक पड़ा होता है यह महंगे से महंगे दामों में इसे भेजते हैं जिससे किसानों को सबसे ज्यादा समस्या होती है |
डीएपी और यूरिया खाद के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है जिससे किसानों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है| अगर आप एक किसान हैं और आप डीएपी या यूरिया खाद खरीदना चाहते हैं |
तो आने वाले समय में इसके लिए आपको संकट का सामना करना पड़ सकता है | जैसा कि आपको पता है कि पूरे देश में खाद के भाव अलग-अलग होते हैं देश के प्रत्येक राज्यों में आपको खाद के भाव सामान देखने को नहीं मिलेंगे |