अनुसया सेवा संगठन मुलताई द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए तहसीलदार को किया पौधा भेट
अनुसया सेवा संगठन मुलताई द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए तहसीलदार को किया पौधा भेट
Subscribe करें हमारे यूट्यूब चैनल हमदर्द न्यूज़ को।
अनुसया सेवा संगठन मुलताई द्वारा सतत पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है साथ ही हर शुभ कार्य पर पौधा भेट कर अन्य लोगों को पौधारोपण करने का संकल्प दिलाया जा रहा है जिसमें अनुसया सेवा संगठन सतत 7 वर्षों से जन्मदिन विवाह शुभ कार्यों पर पौधा भेट कर रोपित करवा रहा है इसी तारतम्य में आज मुलताई तहसीलदार श्री सुधीर जैन जी को उनके जन्मदिन के उपलक्ष में अनुसया सेवा संगठन द्वारा मां ताप्ती मंदिर में मंत्र उच्चारण कर पुष्प वर्षा कर पौधा भेट किया गया साथ ही उन्हें संकल्प दिलाया गया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हर शुभ कार्य जन्मदिन विवाह भागवत कथा गृह प्रवेश अन्य कार्यक्रमों में स्वयं के द्वारा एक पौधा रोपित करें एवं अन्य लोगों को पौधा रोपित करने के लिए जागरूक करने के लिए संदेश दिया साथ ही तहसीलदार जी द्वारा अनुसया सेवा संगठन की सराहना करते हुए हर शुभ कार्य पर पौधारोपण करने का जो अभियान संगठन द्वारा चलाया जा रहा हैं इससे सभी नगर वाशी व क्षेत्र वाशी को जुड़ने का आग्रह कर सभी से अधिक से अधिक संख्या में अपने नगर एवं ग्राम को हरियाली युक्त बनाने पौधा रोपित करने का निवेदन किया इस अवसर पर संगठन के सदस्य कृष्णा साहू अज्जू यादव जी, नौनित चंदेल श्याम कुरवाडे कपिल साहू मोनू साहू अभिषेक बचले पवन साहू गुलशन वाघमारे सुमित साहू आदि उपस्थित हुए
🎥 हमारे यूट्यूब चैनल Youtube channel को सब्सक्राइब Subscribe करें ⬇️
https://youtube.com/channel/UCch1MaGcQl5PrYbydtT-xQg
♻️ व्हाट्सएप ग्रुप Whatsapp Group से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ⬇️
https://chat.whatsapp.com/GQUcttTzrCyLOGenarAvE3
Contact for more details 8982291148